पत्रकारों का उत्पीडन किसी हाल में बर्दाश्त नहीं: परविन्दर प्रताप सिंह

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान - बदायूं 9719216984

-उपजा की मासिक बैठक में पत्रकार हितों व सुरक्षा पर हुई चर्चा

बदायूं । पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हितों को समर्पित उत्तर प्रदेश जर्निलस्ट्स एशोसिएशन (उपजा)की मासिक बैठक यूपीटी पर आयोजित की गई। जिसमें उपजा परिवार से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में पत्रकारों के हित एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें रखी गई और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष परविन्दर प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है। पत्रकारों के सुख दुख: में संगठन हमेशा तैयार रहता है। जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकद्दमों पर गहरी चिंता व्यक्त की और उन्होंने पत्रकारो से अधिक से अधिक उपजा संगठन से जुडऩे का आह्वान किया । उपजा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि उपजा संगठन ही पत्रकारों के हित की बात करता है। उपजा के वरिष्ठ सदस्य गोविन्द सिंह राना ने कहा कि पत्रकारों में मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं। पत्रकारों की एकता सर्वोपरि है।बैठक का संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संजय सिंह गौर रजनीश कुमार, उदय यादव,सजन कुमार गुप्ता, अमित कुमार सिंह,मो.जुबैर, सोवित कुमार तोमर,आशीष सक्सेना, सुशील कुमार,मुकीम अहमद,गौरव आदि लोग मौजूद थे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान – बदायूं 9719216984

Don`t copy text!