उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर की हालत बदतर

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। हरदत्तपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में घुसते ही विद्यालय के शुद्ध पेयजल स्रोत के पास गढ्ढा खुदा नज़र आया इसके बारे में प्रधानाध्यापक इक़बाल अहमद से पूछा कि नल के पास यह गढ्ढा क्यों है? तब ग्राम प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय का तल भूमि तल से नीचा हो गया है जिससे प्रयुक्त जल विद्यालय से वाहर नहीं जा पाता | इसी जल निकास के लिए ग्राम प्रधान ने शोकपिट को गड्ढे लगभग दो माह पूर्व खुदवाए थे इन गडढों के साथ गाँव में अन्य गड्ढे भी खुदवाए गए थे जिनको ग्राम प्रधान ने पूर्ण करा दिया है मगर स्कूल के गड्ढे ऐसे ही खुदे छोड़ दिए हैं जिसके चलते प्रांगण में मिट्टी के ढेर लगे हैं जिनमें से मिट्टी उड़ उड़ कर कक्षा कक्षों में जाकर कक्षों को हर समय गंदा करती रहती है इसके साथ ही गढ्ढों के रहते किसी भी छात्र के गिर कर चोटिल होने का गंभीर ख़तरा बना हुआ है | इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी चुकी है जिनसे सब कुछ ठीक होने का आश्वासन तो मिला है मगर समाधान नहीं हो सका है |

प्रधानाध्यापक से मिड डे मील में जनकारी चाही तो वह बिफर पड़े कि बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि ग्राम प्रधान ने मिड डे मील के धन निकालने पर रोक लगा दी है पैसा निकल नहीं रहा अब मैं आगे चलाने से असमर्थ हूँ बन्द करुँगा |

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!