नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्त अंगद सिंह के स्वागत के आलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा….
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। सोमवार को ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख रईस आलम की अध्यक्षता एव जेई एमआई आर के प्रकाश के संचालन में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन हुई। बैठक में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्त अंगद सिंह के स्वागत के आलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि आप लोगो ने जो सम्मान दिया है उसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री का सपना है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। प्रधानमंत्री की सोच है कि हर घर में बिजली हो, हर परिवार को शौचालय और हर गरीब को आवास मिले जिसमे आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाय। एमएलसी अंगद सिंह ने ग्राम प्रधानों एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि गांव का चुनाव चुनाव बहुत कठिन होता है। गांव का वातावरण बदलने की जिम्मेदारी आप लोगो पर है। आप सभी लोग जो भी योजनाए गांव में आती है उसका स्वागत करें और अच्छे कामो की सराहना करे।
ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने एमएलसी अंगद सिंह का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए तमाम योजनाओं के क्रियान्वित करने की जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जल्द से जल्द कार्यो के प्रस्ताव देने की बात कही। रईस आलम ने जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यो में सहयोग की अपील की।
खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 सँस्कृता मिश्रा ने
मनरेगा, सांसद निधि, विधायक निधि, सहकारिता विभाग, ग्राम विकास, लघु सिचाईं, प्रधानमंत्री आवास योजना, मत्स्य पालन, आजीविका मिशन, आदि योजनाओं की जानकारी बीडीसी सदस्यों एव ग्राम प्रधानों को दी। । वही एडीओ पँचायत जानकीराम ने स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा के अलावा सर्वशिक्षा अभियान, जल संरक्षण एव वर्षा संचयन, दस्तक अभियान, धान बीज, इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन,ग्रामीण स्वच्छता मिशन, मनरेगा योजना आदि पर चर्चा की गयी। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामसिंह वर्मा, मुसर्रफ हुसैन, प्रधान संघ अध्यक्ष मुबीन सिकन्दर, महामंत्री विनय कुमार वर्मा, जेई आरईएस प्रमोद कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव, कृषि प्रसार अधिकारी मनीषा कुमारी, मतस्य विभाग निरीक्षक रमेशचंद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी सहित ग्राम प्रधान रंजीत कुमार, प्रधान सुमन राव,प्रधान नूर फातिमा, मुईन अंसारी, सुरेशचंद्र वर्मा, रामसिंह, पप्पू जयसवाल, अजय वर्मा, राहुल ठाकुर सहित जनप्रतिधि मौजूद रहे।
एमएलसी ने बैठक में लगाई हाजिरी शिक्षा, बिजली को नोटिस
योजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में पहुँचे एमएलसी अंगद सिंह ने बैठक का एजेंडा पाने वाले विभागों की हाजिरी लगाते हुए एक कर सभी की समीक्षा की हाजिरी में शिक्षा एव विद्युत विभाग के अनुपस्थिति होने पर खण्ड विकास अधिकारी से दोनों विभागों को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण की मांग की ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705