खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने मनरेगा मजदूरों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद भी चलाया फावड़ा ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत रसौली में अमर शहीद कामता प्रसाद अमृत सरोवर के कायाकल्प का शुभारंभ अमर शहीद के पौत्र ननकऊ प्रसाद की उपस्थित में खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने नारियल फोड़कर किया तथा तालाब खोदाई में लगे मनरेगा मजदूरों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद भी फावड़ा चलाया।
पण्डित रामकुमार मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण एव विधि विधान से पूजन करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर निर्माण कार्य की योजना शुरू की है। इस सरोवर के बन जाने से गांव में पशु-पक्षियों सहित आम जनमानस को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ऐसे महत्वाकांक्षी योजना को चलाकर ग्राम सभाओं में मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का ही कार्य कर रही है तथा गांव में स्वच्छता बनाए रखने में भी यह जल संचय केंद्र प्रभावी होंगे। शुद्ध पेयजल के लिए प्रत्येक गांव में पानी की टंकी लगाकर प्रत्येक घर तक टोटी के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना भी गांवों में प्रगति पर है। आप सभी लोगों का दायित्व है कि सरोवर की शुद्धता स्वच्छता बनाए रखें। अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश ने कहा कि जल अमृत है। हम सबको इसे स्वच्छ रखना है। जल स्तर बढ़ाने के लिए यह जलाशय काफी उपयोगी सिद्ध होगा। दादरा निवासी अमर शहीद कामता प्रसाद के पौत्र ननकऊ प्रसाद ने खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्राम प्रधान एव अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज बड़े गर्व की बात है कि मेरे दादा के नाम रसौली गांव में इस जलाशय का निर्माण हो रहा है। शासन प्रशासन को चाहिए कि गांवों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एव अमर शहीदों के नाम ऐसे कार्य करे जिससे आने वाली पीढियां अपने पूर्वजों के योगदान को समझ सके। अमृत सरोवर कार्य शुभारंभ के मौके पर ग्राम प्रधान जियाउल हक अंसारी, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, शैलजा तिवारी, तकनीकी सहायक अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705