उसहैत थाने के दो सिपाहियों ने ट्रक चालक को पीटा, रुपये छीने
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। एक ट्रक चालक ने सोमवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के सामने पेश होकर दो सिपाहियों पर मारपीट एवं रुपये छीनने का आरोप लगाया है। चालक ने मामले की जांच कराकर एक ट्रक चालक ने सोमवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के सामने पेश होकर दो सिपाहियों पर मारपीट एवं रुपये छीनने का आरोप लगाया है। चालक ने मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव घसनगला निवासी सत्यभान ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह ट्रक चालक है। छह मई की दोपहर वह अपने ट्रक में मक्का लादकर जा रहा था। इसी बीच उसने गर्मी की वजह से ट्रक को रोक लिया और नहाने की तैयारी करने लगा। तभी बाइक से उमेश और शक्ति नाम के दो कांस्टेबल आ गये। कांस्टेबल उसने पूछताछ करने लगा। इस पर उसने खुद को ट्रक चालक बताते हुये ट्रक के दस्तावेज दिखाये। लेकिन दोनों कांस्टेबल उससे गाली गलौज करने लगे। आरोप है विरोध करने पर बाइक में लगा डंडा निकाल लिया और उसे पीट दिया। इसके बाद पैंट की जेब में तलाशी के बहाने डीजल को रखे दस हजार रुपये और ट्रक के दस्तावेज निकाल लिये। इसके बाद कांस्टेबल उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। जिससे वह ट्रक पर लदा माल लेकर नहीं जा पा रहा है। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसओ उसहैत अवधेश सिंह सेंगर ने बताया कि ट्रक चालक की ओर से लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984