बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन संविदा जिला इकाई के बैनर तले पूरे बाराबंकी जनपद के संविदा कर्मियों के माह अप्रैल 2022 के वेतन भुगतान न होने के कारण आज दिनांक 14,05,2022 को बाराबंकी, रामसनेहीघाट, हैदर गढ़, फतेहपुर, रामनगर, इन पाचो डिवीजनो के 47 उप केंद्रों कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा दाम नहीं तो काम नहीं के तर्ज पर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया | जिस पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री के के सिंह जी पलहरी पावर हाउस पर पहुंचे और वेतन ना आने पर नाराजगी जताई और जनपद के सभी संविदा कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा तब तक आप लोग इसी तरह गांधीवादी तरीके से डटकर कार्य बहिष्कार करेंगे सभा को मध्यांचल अध्यक्ष रईस अहमद जी, मंत्री सुरेश कुमार, अतिरिक्त मंत्री शेष राम जी ने संबोधन किया पांचो डिवीजनो में विशेष रुप से तौफीक अहमद,निशांत मिश्रा, धर्मराज, धीरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, कमलेश यादव, आत्मा शंकर, प्रदीप कुमार, पवन मौर्य, अमीनुद्दीन व जनपद के लगभग बारह सौ संविदा कर्मी मौजूद रहे