अफीम कांड की जांच पूरी, दरोगा-सिपाही मिले दोषी।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

एसपी सिटी ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट, आरोपियों पर दर्ज मुकदमे की जांच शुरू
आज तक नहीं पकड़े गए तस्कर।

बदायूं। शेखूपुर चौकी मे तैनात दरोगा आकाश कुमार व सिपाही अंकुश कसाना ने अफीम तस्करों से 90 हजार रुपये वसूलकर उन्हें छोड़ा था। उनसे बरामद करीब आधा किलो अफीम भी दोनों ने गायब कर दिया था। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान द्धारा की गई विभागीय जांच में इस तथ्य की पुष्टि हुई है। और एसपी सिटी ने अपनी आख्या एसएसपी को सौंप दी है।
सिविल लाइंस थाने की शेखूपुर चौकी पर तैनात रहे दरोगा आकाश समेत सिपाही निशांत मान और अंकुश कसाना के खिलाफ पिछले साल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया था। मुकदमे में वादी तत्कालीन सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह बने थे। मुकदमे के मुताबिक तीनों ने दानिश, फैजान व जीशान नाम के तस्करों को मय आधा किलो अफीम के साथ पकड़ था। जबकि रकम वसूलते हुए अफीम छीनकर उन्हें रिहा कर दिया गया।
शुरूआत में चर्चा यह रही कि तस्करों से वसूली का खेल नवादा पुलिस चौकी पर हुआ है। लेकिन अफसरों ने गहनता से जांच की तो कारगुजारी शेखूपुर चौकी पुलिस की निकली। वहीं तस्करों को अफसर इसलिए नहीं पकड़ सके क्योंकि मुकदमा दर्ज होने के साथ ही दरोगा-सिपाही अफीम लेकर के भाग गए थे।
काफी समय फरार रहने के दौरान ये घूसखोर टोली हाइकोर्ट की शरण में पहुंची और हाइकोर्ट के आदेश पर अफसरों को उन्हें वापस ड्यूटी ज्वाइन कराना पड़ी। जबकि गिरफ्तारी भी नहीं की जा सकी।
एसपी सिटी ने बताया कि दरोगा आकाश समेत सिपाही अंकुश कसाना इस मामले में संलिप्त निकले हैं। विभागीय जांच पूरी हो चुकी है। दूसरे सिपाही निशांत की भूमिका इस कांड में नहीं थी। हालांकि जो मुकदमा लिखा गया था, उसकी विवेचना सीओ उझानी कर रहे हैं।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!