डी पी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स व रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर जन जागरुकता फैलाई।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एन एस एस व रोवर्स- रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने का प्रारंभ किया एवं सड़क सुरक्षा रैली द्वारा लोगों में जागरूकता पैदा की।
प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया । कार्यक्रम आयोजक डॉ मुकेश राघव, दिव्यांश सक्सेन,ज्ञानेंद्र कश्यप के निर्देशन में रैली निकाली वहीं विनोद यादव, वैभव तोमर , डॉ नीलोफर,प्रभात सक्सेना, भूपेंद्र माहेश्वरी,गुलनार, निक्की, तृप्ति, नितिन आदि के साथ पास की बस्ती में रहने वालों को यातायात के नियम समझाकर जाग्रत किया। छात्र हैदर, फरहा , इला, विशेष, आदि रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984