बिसौली में दो बीघा सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रम। तहसीलदार ने चलवाया बुलडोजर, कब्जेधारियों ने बना लिया था पक्का मकान

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान - बदायूं 9719216984

बिसौली। तहसील के गांव साहनपुर में ग्राम समाज की दो बीघा भूमि पर दबंगों का कब्जा था, जिस पर तहसील प्रशासन ने मंगलवार सबुह बुलडोजर चलवा दिया। वहीं, अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी है कि दोबारा कब्जा किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कब्जाधारियों ने जमीन पर दो पक्के मकान बनवा लिये थे।

जल निगम की ओर से ग्राम पंचायत साहनपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना के तहत काम किया जाना है। गांव साहनपुर में सरकार की तरफ से पानी की टंकी लगवाई जाएगी। टीम ने चयनित भूमि पर जब कार्य शुरू करने की कवायद शुरु की तो वहां पर दबंगों का अवैध कब्जा पाया गया। इसके बाद एक्ससीएन मनीष गंगवार ने एसडीएम ज्योति शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
एसडीएम ज्योति शर्मा के आदेश पर तहसीलदार अशोक सैनी टीम के साथ गांव पहुंचे और सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया। इसके साथ ही तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों धनीराम व महेश को चेतावनी दी कि आगे से ऐसा किया गया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। टीम के साथ कानूनगो भगवानदास, लेखपाल, लोकपाल, वेदपाल, अमित कुमार व राम अवतार आदि मौजूद रहे।
तहसीलदार अशोक कुमार सैनी ने बताया कि गांव सोनपुर में कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा किया था, जिसकी शिकायत मिली थी। उसकी शिकायत पर अवैध कब्जा हटाया गया। बिसौली तहसील में जहां-जहां गांव में अवैध कब्जा है, वह सब हटाए जा रहे हैं। अवैध कब्जा धारकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जहां–जहां से शिकायतें आ रही हैं, उन शिकायतों को तुरंत एक्शन में लेकर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है

।मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान – बदायूं 9719216984

Don`t copy text!