गौतम बुद्ध जी की जयंती के पावन अवसर पर आकाश पैलेस लखपेड़ाबाग बाराबंकी में विशाल धम्म सभा का आयोजन

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी 17 मई 2022, संपूर्ण विश्व को समता, प्रज्ञा, शील, शांति, बंधुत्व, मैत्री, करुणा का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध जी की जयंती के पावन अवसर पर आकाश पैलेस लखपेड़ाबाग बाराबंकी में विशाल धम्म सभा का आयोजन भारतीय बौद्ध महासभा बाराबंकी के तत्वावधान में किया गया,


कार्यक्रम का संचालन आर,पी गौतम एडवोकेट जिला संयोजक डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच बाराबंकी , अध्यक्षता परमानंद मौर्य ने किया। मुख्य अतिथि महान चिंतक, विचारक ,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ इंदु चौधरी जी ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके तथागत बुद्ध, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को पुष्प अर्पित करके बुद्ध, वंदना, त्रिशरण, पंचशील सभी उपस्थित सभी उपवासको करा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इंदु चौधरी जी ने कहा कि तथागत बुद्ध ने संपूर्ण मानवता में जो दुख का कारण हैं, उसका निवारण क्या है, यदि निवारण है तो दुख क्यों होता है इसकी खोज करने के लिए उन्होंने गृह त्याग किया ,कठिन तपस्या किया, उसके बाद उन्हें जो ज्ञान प्राप्त हुआ उस ज्ञान के द्वारा संपूर्ण मानवता की खुशहाली के लिए घूम घूम कर लोगों में आत्मज्ञान पैदा करने का काम किया, बिना किसी खून खराबा, बिना कोई हथियार धारण किए अंगुलिमाल जैसे अनेकों व्यक्ति को ज्ञान का उपदेश देकर उनको सत्य का मार्ग दिखाने का काम किया। आज भी यदि तथागत बुद्ध के मार्ग को अपना लिया जाए तो विषमता वादी समाज को बदल कर समतावादी समाज की संरचना की जा सकती है, और भारत देश को पुनः विश्व का जगतगुरु बनाया जा सकता है दुनिया के तमाम देशों ने तथागत बुद्ध के मार्ग को अपनाया आज वह अग्रणी विकास के देशों में गिने जाते हैं, लेकिन भारत देश में आज भी जाति, धर्म ,मजहब के नाम पर उनका शोषण अत्याचार किया जा रहा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद ए पी गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष बन निगम उत्तर प्रदेश विजय कुमार, पूर्व आबकारी आयुक्त ईश्वर प्रसाद जीने भी तथागत बुद्ध के बताए हुए सिद्धांतों को अपनाने घर परिवार समाज को खुशहाल बनाने के लिए उपस्थित विशाल जनसमूह को आह्वान किया कि बच्चों को अच्छी से अच्छी उच्च शिक्षा ग्रहण करा कर अपने अंदर आत्मविश्वास, आत्मज्ञान जागृत करना बहुत जरूरी है। सुंदरलाल भारती जिला अध्यक्ष ने कहा कि तथागत बुद्ध दुनिया के ऐसे प्रथम और अंतिम महामानव हैं जिनका जन्म, ज्ञान की प्राप्ति, महापरिनिर्वाण वैशाखी पूर्णिमा के दिन हुआ था तथागत बुद्ध का ज्ञान समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय पर आधारित रहा है। धम्म सभा को प्रमुख रूप से भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल भारती, जिला उपाध्यक्ष अनूप कल्याणी, मनीष कनोजिया, जिला महामंत्री हर नंदन सिंह, बांकेलाल, जिला कोषाध्यक्ष इंजीनियर संतलाल , डॉ प्रमोद कुमार गौतम, अरविंद यादव, कमलेश कुमार प्रशासनिक अधिकारी, विनोद कुमार, बंसीलाल आनंद, विजय कुमार विश्वास, धीरेंद्र प्रताप सिंह वर्मा, राम प्रगट कनौजिया, विनय कुमार पाल, इंद्रपाल सिंह, डॉ विनय कुमार वर्मा, राजकुमार यादव एजीएम, नवीन रंजन एजीएम, अलका गौतम, संगीता गौतम, सोना देवी, सुनीता देवी, सरला भारती,रमेश भारती, रामपाल बाबू, राजेंद्र कुमार, इंजीनियर चंद शेखर, राकेश कुमार, रामदास, रामकिशन, रामस्वरूप प्रज्ञानंद, विजय अंबेडकर, चेतराम नागर, श्यामलाल, संजय कुमार, मनीराम, संतोष कुमार गौतम, सुरेश गौतम, शिव बरन सिंह, पी पी गौतम, राजेश कुमार गौतम एडवोकेट डीडीसी, प्रदीप कुमार, संतराम गौतम एडवोकेट, राकेश कुमार एडवोकेट ,मनोज कुमार आदि प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार व्यक्त किए।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!