राष्ट्रीय मुद्दों पर मुखर अभिव्यक्ति के साथ सक्रियता बढ़ाएं कार्यकर्ता: घनश्याम शाही

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्त समीक्षा योजना बैठक शनिवार को नगर के हैदरगढ़ रोड स्थित एम स्क्वायर लॉन में शुरू हुई। माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से बैठक का उद्घाटन हुआ। अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि कार्यकर्ताओं को समसामयिक राष्ट्रीय मुद्दों पर मुखर अभिव्यक्ति के साथ सक्रियता भी बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि अभाविप राष्ट्र,समाज व विद्यार्थियों के हितों के लिए समर्पित है।उन्होंने दायित्वधारियों एवं कार्यकर्ताओं के मध्य बेहतर तालमेल पर बल दिया। कोरोना महामारी के दौरान सेवा कार्यों के कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजशरण शाही ने विद्यालय परिसर में शैक्षिक व अकादमिक गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दिया। प्रांत मंत्री आकाश पटेल रुद्र ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वन हेतु विद्यार्थी परिषद की अहम भूमिका है। उन्होंने अभाविप के जीवन ग्रंथ ध्येय यात्रा पुस्तक को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने का आह्वाहन किया।प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर सर्वेश सिंह ने संगठन की कठोर समीक्षा करते हुए राष्ट्र पुनर्निमाण में तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत बताया। समीक्षा योजना बैठक में 20 सांगठनिक जिलों के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। शनिवार को पाँच सत्रों में बैठक सम्पन्न हुई।रविवार की शाम योजना बैठक का समापन सत्र होगा। इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव,पूर्व प्रान्त मंत्री अंकित शुक्ला, कौस्तुकेय चतुर्वेदी,शुभम पांडेय,निशांत द्विवेदी मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!