जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

फतेहपुर, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के 13 से 13 व्यक्तियों को प्रशिक्षण जानकारी प्रदान की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत फतेहपुर ब्लॉक के सभागार में प्रत्येक ग्राम पंचायत से तकनीक कर्मी को एवं राजमिस्त्री नंबर फीड पंप आपरेटर मोटर मकैनिक का क्षमता वर्धा करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में ट्रेनर ने बताया की इसकी शुरुआत दिल्ली के लाल किले से जल जीवन मिशन कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 15 अगस्त 2019 से प्रारंभ की गई। वही इसकी पूर्ति 2024 तक पूरी की जाएगी। जिसमें विनय कुमार और तिलकराम वर्मा के द्वारा उनके कार्यों को लेकर चर्चा की गई तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जल स्तर को ऊंचा उठाने के बारे में चर्चा की गई तथा जल के उपयोग को रोकने के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। सौरभ और आरती द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया तथा ट्रेड के अनुसार लोगों को किट वितरण की गई। इसी दौरान कई सदस्य व ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!