नगर पालिका परिषद सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वाहन स्वामियों के साथ बैठक की

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। सहसवान नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को असली जामा पहनाने के उद्देश्य उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद सहसवान सभागार में अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले वाहन स्वामियों के साथ हुई बैठक में उप जिलाधिकारी ने वाहन स्वामियों से स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि वह पालिका द्वारा चयनित स्थानों पर ही अपने वाहनों को खड़ा करें अगर किसी अन्य स्थान पर बाहर खड़ा मिला तो उस वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा राजस्व की वसूली अर्थदंड के रूप में की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं होगी l


ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को असली जामा एवं अंतिम रूप देने के उद्देश्य अतिक्रमण को बढ़ावा देने वालों की सूची में शामिल ई रिक्शा टेंपो फल फ्रूट के ठेले चाट गोलगप्पे सब्जी के ठेले आड़े तिरछे खड़े हुए वाहन से अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले ई रिक्शा चालक टेंपो चालकों की नगर पालिका परिषद सभागार में एक बैठक का आयोजन करते हुए उन्हें स्पष्ट रूप से शासन प्रशासन की नीति व दिशा निर्देशों को बताते हुए कहा कि वह नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही अपने वाहनों का संचालन करें l नगर पालिका परिषद सभागार में ई-रिक्शा चालक टेंपो चालकों की बुलाई गई बैठक में उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने स्पष्ट रूप से ई रिक्शा चालक व टेंपो चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह मोहल्ला शाहबाजपुर मोहल्ला नवादा सैफुल्ला गंज गोपालगंज से आने वाले ई रिक्शा चालक अपने वाहनों को रोडवेज परिसर के खाली पड़ी मैदान में खड़ा करेंगे तथा वहीं से सवारियों को लाएंगे एवं ले जाएंगे वही टेंपो चालक मंडी समिति के निकट हरदात्तपुर ग्राम जाने वाले मार्ग नगर पालिका परिषद की खाली पड़ी भूमि पर अपने टेंपो को खड़ा करके वहीं से संचालन करेंगे नगर के मुख्य मार्गों पर कोई भी टेंपो चालक अपने टेंपो को खड़ा नहीं करेगा अगर कोई भी टेंपो मुख्य मार्गों पर खड़ा पाया गया उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में ला पुरानीई जाएगी मिर्धा टोला चौधरी मोहल्ला हरना तकिया दहलीज बजरिया काजी मोहल्ला आदि के ई-रिक्शा एवं टेंपो चालक अपने वाहनों को बिसौली बस स्टैंड के के पास खाली पड़ी भूमि पर अपने वाहनों को खड़ा करके वहीं से संचालन करेंगे उन्होंने दुपहिया वाहन चालक व टेंपो चालकों से स्पष्ट रूप से कहा कि नगर के मुख्य मार्गों पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा अपने निर्धारित स्थान पर ही टेंपो एवं ई रिक्शा खड़े होंगे अगर कोई भी वाहन मुख्य मार्गों पर खड़ा हुआ पाया गया तो उस वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l अतिक्रमण अभियान की सफलता के लिए ई रिक्शा चालक एवं टेंपो चालकों की बुलाई गई बैठक में अनेक ई-रिक्शा एवं टेंपो चालक उपस्थित थे बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक जगबीर सिंह अब्दुल फरीद कमर जमशेद कदीर उल हसन उर्फ गुड्डू विपिन कुमार उर्फ लवली सहित नगरपालिका के कई अधीनस्थ उपस्थित थे l उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान की सफलता के लिए ई रिक्शा चालक एवं टेंपो चालकों की बुलाई बैठक अधिकारियों ने वाहन स्वामियों को दिए निर्देश मुख्य मार्गों पर कोई वाहन खड़ा नहीं होगा
मुख्य मार्गों पर वाहन खड़ा होने पर चालकों पर डाला जाएगा अर्थदंड होगी कार्रवाई।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!