सोते रहे उपभोक्ता बिजली विभाग ने किया बत्ती गुल-मीटर गायब

Suhail Ahmad Ansari


सोते रहे उपभोक्ता बिजली विभाग ने किया बत्ती गुल मीटर गायब

शहर में चला सघन चेकिंग अभियान बिजली विभाग का

बाराबंकी। 23 मई की सुबह लगभग 7:00 बजे से मोहल्ला गुलरियागार्दा के कुछ उपभोक्ताओं की लाइट अचानक गायब होने लगी तब लोगों की आंख खुली तो देखा घर के बाहर बिजली विभाग की टीम लोगों के तार काटकर मीटर उखाड़ रही है धीरे-धीरे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्हरी पावर हाउस की संयुक्त टीम ने सिलसिलेवार सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें उपभोक्ताओं के मीटर व केबल उखाड़ कर विभागीय कार्रवाई की गई और पहले तो उपभोक्ता कुछ समझ नहीं पाए कि अचानक क्या हो रहा है फिर धीरे-धीरे मोहल्ले के उपभोक्ताओं को जानकारी हुई कि बिजली विभाग कनेक्शन चेक कर रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कई घरों पर सीढ़ी लगाकर अवैध तरीके से घरों में घुसकर छानबीन की जिससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान, लोग सोते रहे, मीटर गुल।
इस अभियान में एसडीओ अमितेश्वर गोस्वामी, जई राकेश यादव, लाइन मैन , शेष राम, मनीराम, अन्नू खान, अनिल कुमार, बुधराम ललित महेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

 

Don`t copy text!