रूस ने अपनाई ऐसी तकनीक कि आसमान से पत्तों की तरह ज़मीन पर गिरने लगे यूक्रेन के ड्रोन!

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि 11 और यूक्रेनी ड्रोन रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिए गए हैं।

समाचार एजेंसी मेहर की रिपोर्ट के मताबिक़, रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस के एंटी एयर क्राफ्ट सिस्टम ने ख़रसून क्षेत्र में 11 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया है। कोनासेनकोव ने कहा कि रूस ने यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान के आरंभ के बाद से अब तक लगभग एक हज़ार यूक्रेनी ड्रोन विमानों को नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जारी रूस के विशेष सैन्य ऑपरेशन में यूक्रेनी सेना के अबतक कुल 174 लड़ाकू विमान, 125 सैन्य हेलीकॉप्टर, 977 ड्रोन, 317 विमान भेदी मिसाइल प्रणाली, 198 टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहन, 408 रॉकेट लांचरों को रूसी सेना ने नष्ट किया है।रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि युद्ध के आरंभ से अब तक रूसी मिसाइलों और तोपखाने इकाइयों ने यूक्रेनी सेना के 41 कमांड सेंटरों को पूरी तरह नष्ट किया है। कोनाशेनकोव ने अपने बयान के अंत में कहा कि हालिया दिनों में रूसी लड़ाकू विमानों ने तीन यूक्रेनी चौकियों और 26 कमांड पोस्ट क्षेत्रों और गोला-बारूद डिपो को निशाना बनाया है, जिसमें 210 से अधिक यूक्रेनी राष्ट्रवादी मारे गए हैं। साथ ही 38 यूक्रेनी सैन्य इकाइयां भी इस कार्यवाही में पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं। ग़ौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ 24 फ़रवरी को विशेष सैन्य ऑप्रेशन आरंभ किया था जो अब भी जारी है और दोनों पक्षों के मध्य होने वाले युद्ध में अब तक अरबों डॉलर का नुक़सान हो चुका है और पश्चिमी देश विशेषकर अमेरिका और ब्रिटेन यूक्रेन की हथियारों से मदद कर रहे हैं और यह चीज़ युद्ध के लंबा खिंचने का कारण बन रही है।

Don`t copy text!