पूर्ति निरीक्षक भरवाकर ले गए राशन, विरोध में उतरे ग्रामीण

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूं। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी तमाम ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक पर कोटा भरवाकर ले जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब कोटा चेक किया गया तब स्टॉक पूरा था लेकिन बाद में पूर्ति निरीक्षक सारा राशन भरवाकर ले गए। ग्रामीणों ने कोटा दूसरे गांव में अटैच करने का आरोप लगाते हुए इसे रुकवाने की मांग की है।
सोमवार को सलेमपुर गांव के तमाम लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। कोटेदार विजयवीर ने बताया कि 20 मई को पूर्ति निरीक्षक ने उसकी दुकान का निरीक्षण किया था। इस दौरान दुकान व स्टॉक रजिस्टर चेक किया था। तब उन्होंने सबकुछ सही बताया था। आरोप लगाया कि बाद में रुपये की मांग की गई। रुपये देने से मना कर दिया तो निरीक्षक आए और दुकान का आधा राशन ट्रैक्टर ट्रॉली में भरवाकर ले गए।
उन्होंने ग्रामीणों से कह दिया कि तुम्हारा कोटा सुखौरा गांव में अटैच कर दिया गया है। आधा राशन ले जाने के संबंध में उन्हें कोई पर्ची भी नहीं दी। सलेमपुर गांव के लोगों ने बताया कि सुखौरा गांव करीब दो किलो मीटर दूर है। गांव के अधिकतर लोग बाहर रहकर काम करने वाले हैं। इससे महिलाएं तक राशन ले आती हैं लेकिन इससे दिक्कत बढ़ गई है। उन्होंने डीएम से मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान सुरेशपाल, विजय, रामवीर, जयपाल, अजयपाल, दिनेश कुमार, राजपाल, नत्थू, श्याम सिंह, गोधन, रूपकली, पानवती, सुदामा, शीला, रामबेटी, तारा देवी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!