इच्छाशक्ति और कौशल के समन्वय से करें भविष्य निर्माण डब्ल्यूसीए इण्टर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरित

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी।(एस0एम0 न्यूज24टाइम्स) इच्छाशक्ति एवं कौशल के बेहतरीन समन्वय की बदौलत विद्यार्थियों के भविष्य को सवांरा जा सकता है। यह बात जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक आशीष पाठक ने स्थानीय डब्ल्यूसीए इण्टर कॉलेज में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह के दौरान कहीं।उन्होंने मार्कशीट में अर्जित अंको के आधार पर विद्यार्थियों का समग्र मूल्यांकन न करने की सलाह भी अभिभावकों को दी। संस्थापक प्रबंधक विजय आनंद बाजपेई ने कहा कि माता-पिता कभी-कभी अपने बच्चों की ताकत और रुचियों को पहचानने में विफल हो जाते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि हर बच्चे में कुछ ऐसा असाधारण होता है जिसे माता-पिता और शिक्षक कई बार खोजने में असफल हो जाते हैं। माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाराबंकी शाखा की प्रधानाचार्या कमलेश शुक्ल ने सभी का स्वागत एवं फतेहपुर शाखा के प्रधानाचार्य अमरीश मिश्रा ने आभार ज्ञापित किया।सैकड़ो की संख्या में मौजूद अभिभावकों को भी उनके सहयोग के किये सराहा गया।मेधावियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।बच्चों की माताओं को भी सम्मानित किया गया। प्राथमिक कक्षाओं में काव्या वर्मा व जूनियर कक्षाओं में आर्या पाठक ने स्कूल में टॉप किया। सर्वाेच्च अंक पाने वाले बच्चों की माता नीरज वर्मा को मदर ग्लोरी व रीना पाठक को मदर मेजेस्टी की उपाधि प्रदान की गई। पुरष्कृत हुए विद्यार्थियों में मोहम्मद बिलाल ,निधि यादव शिवा वर्मा, अंशा, सनम राही, अनुभव वर्मा, निधि मिश्रा, अंजली, प्रणव, अनुनय पाठक, अहम जायसवाल, आर्यन जायसवाल, मणिकांत मौर्य, पारुल वर्मा आदि शामिल हैं। इस अवसर पर गिरीन्द्र नाथ मिश्रा, अनिल वर्मा,शुभम जैन, रिजवान मुनीर,सुशील पाठक, कुलदीप शर्मा, रामानन्द वर्मा, राजकमल सिंह, अंजुल शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, वकार अहमद आयुष्मती वर्मा, लकी वर्मा सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!