ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बाल संरक्षण समिति की बैठक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

मसौली बाराबंकी।(एस0एम0 न्यूज24टाइम्स) बुधवार को ब्लाक प्रमुख रईस आलम की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अभियान के रूप में योजना का लाभ देने का आहवान किया गया। ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि गाँवो में भृमण कर ऐसी बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाये जो पात्रता की श्रेणी में आते है। ब्लाक प्रमुख ने योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने की अपील की। बाल संरक्षण अधिकारी हरिमोहन पांडेय ने बताया कि बाल संरक्षण अधिनियम का अनुपालन क्षेत्र में सख्ती के साथ किया जाएगा। बाल मजदूरी कराने वाले पर कार्रवाई होगी। 14 वर्ष से कम आयु के जो बच्चे होटलों, मोटर गैरेज, दुकानों, भट्ठो, प्रतिष्ठानों आदि में मजदूरी करते हैं उन्हें श्रम विभाग द्वारा गठित धावा दल बाल संरक्षण समिति के सहयोग से मुक्त करा बच्चों का पुर्नवास कराया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव ने कन्या सुमंगला योजना की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका रावत, उदयवीर सिंह यादव, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रकुमार शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!