सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का औचक निरीक्षण
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामजी वर्मा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उपस्थित पंजिका में एटीएस मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक दिन की एडवांस उपस्थित दर्ज कर उधौली देख सीएमओ भडक उठे। लापरवाह एटीएस को स्पष्टीकरण देने के दिये निर्देश।
औचक निरीक्षण में पहुँचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामजी वर्मा ने ओपीडी सहित इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण कक्ष सहित लेबर रूम का जायजा लिया तथा पंजीकरण पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें 160 मरीजो का पंजीकरण पाया गया। सीएमओ डॉ0 वर्मा ने उपस्थित पंजिका का जायजा लिया जिसमे सभी की उपस्थित पायी गयी परन्तु एटीएस मनीष कुमार श्रीवास्तव ने 26 मई की उपस्थित दर्ज कराते हुए अपने आप को उधौली में दिखाया जिस पर सीएमओ का पारा चढ़ गया और लापरवाह कर्मचारी को नोटिस जारी करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव कुमार से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।इसके पश्चात सीएचसी में चल रही सर्विलांस कार्यशाला में पहुँचे सीएमओ डॉ0 वर्मा ने गलाघोंटू, काली खांसी, एव टिटनेस के सम्बंध में जानकारी दे रहे डॉ उपान्त राव एव डॉ0 आफताब से कार्यशाला के जानकारी लेते हुए सुपरविजन के निर्देश दिये। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी निरीक्षक डॉ0 संजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705