मसौली बाराबंकी। शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। इसलिए 6 माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराया जाये। उक्त बातें गुरुवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में पानी नही केवल स्तनपान अभियान के क्रम में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित धात्री एव गर्भवती महिलाओं की जागरूकता बैठक में ब्लाक मिशन प्रबन्धक सबा फातिमा ने कही उन्होंने कहा कि मां का पहला गाढ़ा पीला दूध को कोलेस्ट्रम कहते हैं। यह शिशु को कई बीमारियों से बचाता है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्राम विकास विभाग,पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग एव आजीविका मिशन सहित जनप्रतिनिधियों का
सहयोग लिया जा है। सुपरवाइजर निहारिका ने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर धात्री महिलाओं को स्तनपान संबंधित जानकारियां दे तथा समाज में प्रचलित विभिन्न मान्यताओं व मिथकों के कारण छ: माह तक केवल स्तनपान सुनिश्चित की जानकारी दे बल्कि परिवार के सदस्यों द्वारा शिशु को घुट्टी,शहद,चीनी का घोल पानी आदि का सेवन न करने के प्रति जागरूक करे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, प्रधान करपिया विनोद कुमार वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज गुप्ता, सुमन गुप्ता, गुड्डी गुप्ता, गीता रस्तोगी, रामलली रावत, ग्राम संगठन अध्यक्ष किरन गौतम, नीलम गौतम सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।