कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

रामसनेहीघाट, बाराबंकी।(एस0एम0 न्यूज24टाइम्स) रामसनेहीघाट तहसील अंतर्गत गोसाई पुरवा मजरे धारूपुर मे एक कच्ची दीवार गिरने से करोड़पति पुत्र फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोपहर को करोड़पति दीवाल के पास बैठा था तभी कच्ची दीवाल युवक के ऊपर गिर गई। जिससे युवक मलबे के नीचे दब गया। और गंभीर चोटे आ गई । जब तक परिजन उसे मलबे से बाहर निकालते युवक की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। वही सूचना मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे राजस्व निरीक्षक देवेंद्र यादव ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कही है कानूनगो ने परिजन से बात करते हुए दुःख व्यक्ति किया है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!