यूक्रेन को हथियार देने वाले देशों के ख़िलाफ़ रूस की बड़ी कार्यवाही, ओडेसा में हथियारों से भरे विमान को मार गिराया
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने गुरुवार को यह घोषणा की कि उनके देश की वायु सेना ने यूक्रेन को हथियार पहुंचाने वाले देशों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए एक हथियारों से भरे हुए विमान को मार गिराया है। यूक्रेन में पिछले तीन महीने से युद्ध चल रहा है और अब तक 25 देश कीएफ़ को हथियार भेज चुके हैं। मास्को इस तरह के क़दम के ख़िलाफ़ निरंतर चेतावनी दे रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि यूक्रेन के ओडेसा प्रांत में एक सैन्य परिवहन विमान मार गिराया गया है। विदेशी हथियार ले जाते समय रूसी मिसाइल से विमान को निशाना बनाकार नष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि विदेशी हथियारों से लद विमान को एंटी मिसाइल सिस्टम से निशाना बनाया गया है
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस द्वारा 24 फ़रवरी से यूक्रेन के ख़िलाफ़ आरंभ किए गए विशेष सैन्य अभियान में अबतक यूक्रेन को भारी सैन्य क्षति पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि हालिया कुछ दिनों में यूक्रेन के 49 सैन्य ठिकाने और एक बड़ा शस्त्रागार नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रूसी हमले में साढ़े तीन सौ उग्रवादी राष्ट्रवादी लड़ाके भी मारे गए हैं।ग़ौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ 24 फ़रवरी को विशेष सैन्य ऑप्रेशन आरंभ किया था जो अब भी जारी है और दोनों पक्षों के मध्य होने वाले युद्ध में अब तक अरबों डॉलर का नुक़सान हो चुका है और पश्चिमी देश विशेषकर अमेरिका और ब्रिटेन यूक्रेन की हथियारों से मदद कर रहे हैं और यह चीज़ युद्ध के लंबा खिंचने का कारण बन रही है।
Related Posts
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714