एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक गाजियाबाद तो दूसरा नई दिल्ली का निवासी, ठगी की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूं। कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रकम उड़ाने वाले दो जालसाज पुलिस ने पकड़े हैं। इनके पास से दो खराब एटीएम कार्ड के अलावा लोगों की निकाली गई रकम का हिस्सा भी मिला है। आरोपियों ने पिछले दिनों भी एक व्यक्ति के साथ ऐसी घटना की थी। तभी से पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही थी। पिछले दिनों सिविल लाइंस इलाके में पूरन नाम के व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर दो युवकों ने उनके खाते से हजारों रुपये पार कर दिए थे। इस घटना का मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। इसमें पुलिस ने दो जालसाज गिरफ्तार कर लिए।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजयपाल हाल निवासी मकान नंबर 21 ग्रीन वैली थाना नंदराम, गाजियाबाद व ललितपाल निवासी 369 दयालपुर भजनपुरा थाना दयालपुर नई दिल्ली बताया। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल सेट के अलावा दो एटीएम कार्ड व 19600 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों ने यह भी कबूला कि वो विभिन्न इलाकों में एटीएम केबिन के पास सक्रिय रहते थे। कोई बुजुर्ग या ग्रामीण परिवेश में व्यक्ति केबिन के भीतर जाता तो पीछे से घुस जाते और उसकी मदद के बहाने चुपचाप कार्ड बदल लेते थे। जबकि बाद में उस कार्ड से रकम निकालते थे। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायलय में पेश किया गया। जहाँ उन्हे जेल भेज दिया गया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984