राय साहब की कोठी बाजार विल्सनगंज में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश तहसील सहसवान इकाई हुआ गठन।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सर्वसम्मति से अबीर सक्सेना को उपाध्यक्ष एवं प्रभारी गौ रक्षा विभाग तहसील सहसवान से चुना गया।
सहसवान।(एसएम न्यूज24 टाइम्स) विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश गोवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद जन पश्चिम स्तर पर गठन हेतु दायित्व प्रभार ब्लॉक सहसवान,दहगवां, इस्लामनगर का गठन राय साहब की कोठी बाजार विल्सनगंज सहसवान में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अतर सिंह यादव प्रधानाचार्य विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी ने की बैठक में संरक्षक ब्रज प्रांत गोरक्षा परिषद ने की बैठक मैं निम्नलिखित बातों पर विचार-विमर्श किया गया बैठक में ब्रज प्रांतीय मंत्री निर्दोष कुमार सक्सेना भी उपस्थित रहे जिसमें सहसवान इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अबीर सक्सेना को तहसील सहसवान इकाई से उपाध्यक्ष एवं प्रभारी गोरक्षा विभाग के रूप में चुना गया बैठक में योगेंद्र सिंह, सौरभ गुप्ता, रामनिवास, रवि शंकर, शिव यादव, जगतपाल, शंकर, भानु प्रजापति,नवनीत मिश्रा, डॉक्टर वीरपाल सिंह प्रजापति, भावेश चांडक, रंजीत और भानु प्रजापति, आदि गौ रक्षा समिति के लोग मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984