एडीएम प्रशासन ने बाईपास पर हो रहे अतिक्रमण, को देखकर जताई नाराजगी। अतिक्रमण करने वालों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बिल्सी। एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया ने बृहस्पतिवार को नगर के बाईपास मार्ग पर रेता-बजरी डालकर अतिक्रमण करने वालों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बाजार में होने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नगर में छह स्थानों पर पार्किंग जोन बनाए जाने के लिए कहा। एडीएम प्रशासन दोपहर साढ़े बारह बजे बिल्सी पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले यहां रेता-बजरी डालकर किए जा रहे अतिक्रमण को बारीकी से देखा। कहा कि जो भी व्यापारी सड़क किनारे रेता-बजरी डालकर अतिक्रमण करेगा, उस पर पालिका 25 हजार का जुर्माना डालेगी। उन्होंने बाईपास पर कई दुकानदारों को कड़ी चेतावनी भी दी। इसके बाद शेखपुर चौराहे के पास एक खेत में पाथी जा रही ईंटों को देखा। जिस पर कहा कि आबादी क्षेत्र में ईंट-भट्ठा कतई नहीं चलने दिया जाए। इससे आबादी क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याएं पैदा होती है।

कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि बाजार और प्रमुख सड़कों पर किसी तरह का अतिक्रमण न होने दिया जाए। जो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। नगर में किसी तरह का जाम न लगने पाए। इसके लिए छह स्थानों पर पार्किंग जोन बनाए जाने का आदेश ईओ जेपी सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि रेहड़ीवालों के लिए पालिका जगह निर्धारित करे ताकि वे रोजगार वहां कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर में किसी भी स्थान पर गंदगी नहीं होनी जाएगी। उनके साथ एसडीएम प्रवर्धन शर्मा, तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह, शर्मनानन्द, ईओ जेपी सिंह, युधिष्ठर सिंह, निशांत वार्ष्णेय, राजीव कुमार, हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!