बाराबंकी। वर्तमान समय में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए धर्म जागरण धाम द्वारा बाराबंकी जंक्शन पर धर्म सेवक बन्धुओ ने रेल यात्रियों को शीतल जल के साथ-साथ मिष्ठान वितरित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राप्ती सागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अयोध्या लखनऊ सुपरफास्ट, गंगा सतलज एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनो के रेल यात्रियो को मिष्ठान खिलाकर शुद्ध शीतल जल पिलाया गया। तत्पश्चात हनुमान मंदिर पर धर्म सेवक बन्धुओ ने एक बैठक कर श्रीआदि गुरू शंकराचार्य जी, गुरूनानक जी, महात्मा बुद्ध जी, महावीर स्वामीजी, दयानन्द सरस्वती जी के बताये हुये मार्ग पर चलकर समाज को पर्यावरण, सेव द चाइल्ड गर्ल्स, स्वस्थ एवं सुरक्षा, गौरक्षा तथा देश के भविष्य बच्चो को राष्ट्रवादी व संस्कारवान बनाने आदि पर विस्तार से विचार मंथन कर चर्चा की गयी। इस अवसर पर अमित अवस्थी जिला संयोजक, वरिष्ठ अधिवक्ता संगीत कुमार पाठक, जिला विधि प्रमुख नरेंद्र त्रिपाठी, सहयोजक धर्म जागरण व पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बृजेश दीक्षित, महेन्द्र प्रताप सिहं, देवी शरण गुप्ता, मथुरा प्रसाद, आदित्य प्रताप सिंह, शरद उपाध्याय, अंशुमान द्विर्वेदी, सुमित अवस्थी, यशवीर सिंह, पवन जैन, यशोदानन्दन मिश्र, रमेश मिश्र, अनिल रावत, सन्तोष गौतम, डा0अवधेश वर्मा, मनोज सिंह, आशीष द्विर्वेदी, देवेन्द्र सिहं, दिलीप मिश्र, भोलानाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।