नजूल भूमि पर बनी कई इमारतों पर धराशायी होने का खतरा मंडराया नगर पालिका कर्मचारियों ने की नजूल भूमि की पेमाइश अबेध कब्जाधारियों मे मचा हड़कंप
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। प्रदेश सरकार की मंशा के अनूरूप नगर पालिका कर्मचारियों की टीम हल्का लेखपाल द्वारा कचहरी ,तहसील ,कोतवाली और पुलिस चौकी शहवाजपुर पर टीम ने पेमाइश की शहर में नजूल की भूमि के खुर्द बुर्द होने का सिलसिला वर्षों से बदस्तूर जारी है। एंटी भू माफिया अभियान के तहत शहर में कब्जामुक्त कराई गई जमीन भी सुरक्षित नहीं रह पाई हैं। शासन के आदेश के बाद नगर पालिका एक बार फिर अबेध कब्जा वाली जमीनों को कब्जामुक्त कराने की जुगत मे जुट गया है ।.राजस्व विभाग और नगर पालिका की अनदेखी से शहर में नजूल की जमीनों पर अवैध कब्जेदारों द्वारा अपना कब्जा कर रखा है । इससे शहर में ऐसी जमीनें भी सुरक्षित नहीं रही जिनको प्रशासन ने ही भू माफियाओं से कब्जामुक्त कराया था। उन नजूल की जमीनों पर फिर से संकट मडराने लगा है। नगर पालिका के संपत्ति विभाग ने शिकायत पर कई जगह अवैध कब्जे रुकवाए भू माफियों की कब्जे से बेशकीमती सरकारी जमीनें खाली कराई गई। प्रदेश सरकार के आदेश पर अब नजूल की जमीन पर अबेध कब्जे को गंभीरता से लिया। और इन जमीनो की पैमाइश कराई जा रही है । नजूल भूमि पर कब्जे की पुष्टि होने पर पुलिस बल के साथ इस भूमि को कब्जामुक्त कराया जाएगा और भूमि की तूदाबंदी करवा दी जाएगी । नगर पालिका को सख्त निर्देश दिए गए है कि वह नजूल की जमीन कब्जामुक्त कराकर घेराबंदी कराए और यहां पर चेतावनी बोर्ड भी लगवाए। जमीनो की पेमाइश के चलते अतिक्रमणकारियों मे हड़कंप मच गया है नजूल भूमि पर बनी अबेध इमारतों पर धराशायी होने का खतरा मंडराने लगा है ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984