छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। डीपी महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव व एनएसएस के तत्वाधान में पर्यावरण दिवस पर साइकिल रैली द्वारा प्रदूषण मुक्त भारत बनाने, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। एनएसएस प्रभारी डॉ मुकेश राघव ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन के लिए साइकिलिंग को आवश्यक व सहयोगी बताया। सहप्रभारी दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर के निर्देशन में साइकिल रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से शहवाजपुर तक साइकिल चलायेंगे स्वस्थ जीवन बनायेंगे। साइकिल चलाओ रहो स्वस्थ, पर्यावरण भी होगा स्वच्छ जैसे नारों के साथ रैली निकाली गई। आदि के साथ अपनी बात कही। छात्र छात्राओं में कंचन, क्रांति, रचना, आरती, इला सक्सेना, शाहनवाज, नदीम, रचना, अनुष्का, प्रीति, सोनू, अंकुश, बबलू, विशाल, अमान सिद्दीकी ने प्रतिभागिता की। आठ जून को महाविद्यालय में पुरुस्कार वितरण समारोह किया जाएगा। पौधारोपण डॉ मुकेश राघव, ज्ञानेंद्र कश्यप, दिव्यांश सक्सेना, वैभव तोमर के निर्देशन में हुआ। जिसमें छात्र छात्राएं विशेष पाल, पुष्पेन्द्र, सचिन, सिद्धार्थ, कंचन, रचना, प्रीति, अनुष्का, सोनू, नदीम, अमान आदि ने पौधारोपण किया।
इधर, विश्व पर्यावरण दिवस भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष आदर्श सक्सेना, विस संयोजक अबढर शर्मा, बूथ अध्यक्ष अबीर सक्सेना, सभासद जेनू निसार, भवेश चांडक, अनिल सैनी, चमन ने नगर पालिका परिषद, ऐतिहासिक स्थल सरसोता, हाईवे के डिवाइडर पर पौधारोपण कर लोगों से अनुरोध किया कि हर व्यक्ति एक एक पौधा रोप कर देश को खुशहाल करने में सहयोग प्रदान करें।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!