क्या इराक़ में अमरीकी सैन्य अड्डे पर फिर हुआ हमला, क्यों बजने लगे सायरन?

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

इराक़ के समाचारिक सूत्रों का कहना है कि बग़दाद एयरपोर्ट के निकट अमरीका के एक सैन्य अड्डे से ख़तरे के सायरन की आवाज़ें सुनाई देने लगीं।

इस्ना ने इराक़ी सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है और कहा है कि बग़दाद के निकट स्थित अमरीका के विक्टोरिया सैन्य अड्डे से ख़तरे के सायरन की आज़ें सुनाई देने लगीं। अभी तक इस बारे में विस्तृत सूचना हासिल नहीं हो सकती है किन्तु 2020 के आरंभ से अब तक बग़दाद में अमरीका के दूतावास पर कई बार हमले हो चुके हैं। बग़दाद एयरपोर्ट के निकट स्थित अमरीका का सैन्य अड्डा विक्टोरिया महत्वपूर्ण सैन्य अड्डों में है जिसमें एक हज़ार सैनिकों के रहने की गुंजाइश है और यह अमरीकी दूतावास के निकट स्थित है और इसमें जहाज़ों के उड़ान भरने के लिए रनवे भी बना हुआ है। पिछले कई महीने के दौज्ञान इराक़ में अमरीकी आतंकी सैनिकों के अड्डों और लाजेस्टिक कारवानों को निरंतर निशाना बनाया जाता रहा है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!