तारीख पर तारीख कब तक लगती रहेगी तारीख, (ODR) अन्य जिला मार्ग से कब हटेगा अतिक्रमण। उपरोक्त मार्ग पर पर आए दिन हो रहा है अतिक्रमण अधिकारी मौन।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख आखिर कब तक लगेगी तारीख कब मिलेगी अतिक्रमण से मुक्ति कब तक जनता को मिलेगी राहत यह सवाल सहसवान नगर क्षेत्र की जनता पीडब्ल्यूडी जिला स्तरीय तहसील स्तरीय अधिकारियों बात तहसील स्तरीय अधिकारियों से निरंतर कर रही है। करे भी क्यों न अन्य जिला योजना के बीडीएन 33 के नगर सीमा के अंतर्गत पढ़ने वाले मार्ग पर बीते डेढ़ दशक से अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी एवं स्थानीय अधिकारियों के मध्य तालमेल न होने से न तो अतिक्रमण हट सका नहीं नगर की जनता को अतिक्रमण से राहत मिल सके अलबत्ता उपरोक्त मार्ग पर दिनोंदिन अतिक्रमण होता चला गया अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन व पीडब्लूडी अधिकारियों ने खाता तो तैयार किया परंतु जिला स्तरीय अधिकारियों के द्धारा कठोर निर्णय लेने से मामला हर बार टाय-टाए होता चला गया और हर बार अधिकारियों द्धारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर तारीख पर तारीख लगती चली गई क्या ऐसा ही इस बार होगा यह प्रश्न क्षेत्र एवं नगर की जनता के बीच घड़ी के पेंडुलम की तरह झूल रहा हैl
ज्ञात रहे अन्य जिला मार्ग योजना के अंतर्गत मार्ग संख्या बीडीएन 33 बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या-18 से मोहल्ला शहबाजपुर पुलिस चौकी से मोहल्ला नवादा बाजार विल्सनगंज वाया मोहल्ला मिर्धा टोला होते हुए नाधा इस्लामनगर जाने वाले मार्ग पर सहसवान नगर क्षेत्र की सीमा में दर्जनों आवास दुकाने का निर्माण हो गया है हो गया है सड़क की पटरी पूर्ण रूप से अवैध अतिक्रमण के चलते से सडक सिकुड गई है। सड़क पर अवैध अतिक्रमण होने के चलते आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत अनेकों बार जिला स्तरीय मंडल स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं मुख्यमंत्री से की गई परंतु सहसवान नगर वासियों को अतिक्रमण से मुक्ति नहीं मिल सकी बदायूं जनपद में अनेकों बार सड़कों से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। परंतु सहसवान के लोगों को अतिक्रमण से मुक्ति नहीं मिल सकी और तो और उपरोक्त मार्ग पर अतिक्रमण दिन पर दिन होता चला जा रहा है किसी भी अतिक्रमणकारी को न तो जिला प्रशासन न हीं स्थानीय प्रशासन का डर है। अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर दिन-रात अतिक्रमण कर रहे हैंl

परंतु इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकारी भूमि तथा मार्गो पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान बुलडोजर द्धारा बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किए जाने की जानकारी मिलते ही सहसवान नगर वासियों में एक बार फिर आशा जागी अब कि इस बार उपरोक्त मार्ग पर अतिक्रमण हटके ही रहेगा इसके लिए नगर पालिका द्धारा पूर्व तैयारी भी की गई बीते डेढ़ माह से अन्य जिला मार्ग बीडीएन33 सहसवान नाथा इस्लामनगर मार्ग पर नगर के मध्य अतिक्रमण हटाए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई अधिशासी अधिकारी द्धारा उपरोक्त मार्ग पर अवैध रूप से भवन निर्माण करने वालों को लाउडस्पीकर तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से चेतावनी भी दी जा रही है। कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो पालिका पीडब्ल्यूडी के साथ अतिक्रमण हटाने को बाध्य होगी परंतु जिस गति से स्थानीय प्रशासन तथा पालिका प्रशासन ने उपरोक्त मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ की जिससे अतिक्रमणकारियों के सांस फूलने लगी उनके दिल की धड़कनें बढ़ गई परंतु इस बार भी पालिका प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक विधुत वितरण उपखंड सहसवान पीडब्ल्यूडी बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं तथा जिलाधिकारी बदायूं को भी पत्र द्धारा अवगत कराया गया परंतु पत्र द्धारा अवगत कराए जाने के बावजूद भी अतिक्रमण हटाए जाने के लिए पूर्व की तरह तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख अधिकारियों द्धारा लगाई जा रही है। जिससे अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों कि पिछले दिनों दिल की बड़ी धड़कन अब थमनी शुरू हो गई है। क्योंकि उन्हें पता है इस बार भी सिर्फ तारीख पर तारीख लगनी है अतिक्रमण नहीं हटना है पालिका प्रशासन द्धारा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए बार-बार दी जा रही चेतावनी एक पानी का बुलबुला है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होनी हैl

अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार से अन्य जिला मार्ग बीडीएन 33 समान नाधा चंदौसी मार्ग पर से अतिक्रमण हटाए जाने की बाबत जब बात की गई तो उन्होंने कहा की पालिका का काम अधिकारियों को अवगत कराना है। अधिकारियों को अतिक्रमण हटाए जाने के बाबत जानकारी दे दी गई है अधिकारियों के द्धारा जब भी कोई तिथि निर्धारित की जाएगी उसी निर्धारित तिथि पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी राजस्व तथा पालिका कर्मचारियों के साथ सीमांकन करेंगे। उसके बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा।

इस बाबत प्रांतीय खंड अधिकारी इंजी. आर.एन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया पुलिस चौकी शहबाजपुर से अन्य जिला मार्ग योजना के अंतर्गत बीडीएन 33 मार्ग पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेज दिए गए हैं। जैसे ही पत्रों का जवाब मिलता है। अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!