थाना जैदपूर हिस्ट्रीशीटर की अचल सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गैगं का सदस्य व थाना जैदपूर हिस्ट्रीशीटर की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 67 लाख 38 हजार रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया-
थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त मेराज पुत्र जाबिर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के अवैध कारोबार से किये गये धनोपार्जन से अपने परिजनों के नाम पर भूमि/मकान का क्रय कर अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की गई। उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया-
अभियुक्त मेराज पुत्र जाबिर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी-
कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (अचल सम्पत्ति कीमत लगभग सड़सठ लाख अड़तीस हजार रुपये)
1. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर स्थित भूमि कीमत लगभग 10,56,000/- रुपये
2. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर स्थित एक मंजिला मकान कीमत लगभग 21,86,000/- रुपये
3. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर स्थित दो मंजिला कीमत लगभग 34,96,000/- रुपये
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 121/94 धारा 147/323/504 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 125/94 धारा 307/324 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 573/07 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 86/08 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 98/08 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. मु0अ0सं0 553/03 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट व 147/427/307/364 भादवि थाना चेकरी जनपद कानपुर नगर।
7. मु0अ0सं0 72/2021 धारा 352/353/336/504/188/34 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
8. मु0अ0सं0 119/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500