लावेला चौक पर 11 दुकानदारों के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा। कोतवाल डीएम धामा के मुताबिक कई बार मना करने के बाद भी दुकानदार नाले के ऊपर सामान रखना बंद नहीं कर रहे थे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। शहर में लावेला चौक पर नाले के ऊपर दुकान रखने के मामले में देर शाम कोतवाली पुलिस ने 11 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें मेडिकल स्टोर, होटल व बीज दुकान स्वामी शामिल हैं।
कोतवाली डीएम धामा के मुताबिक कई बार मना करने के बाद भी दुकानदार नाले के ऊपर सामान रखना बंद नहीं कर रहे थे। चेतावनी मगर सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार व सीओ सिटी आलोक मिश्र के आदेश के बाद इस इलाके के 11 दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण करने व यातायात में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमे मोहित, गौरव शर्मा, पवन उपाध्याय, तनुज, सागर उपाध्याय, संजू, मानुज, मनोज, जिल, मनोह गुप्ता, विपिन कुमार हैं। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने सोमवार को खैराती चौक इलाके में चार और व्यापारियों के खिलाफ सड़क व फुटपाथ पर सामान रखने का मुकदमा दर्ज किया था।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984