बच्चों ने अपने मन से आवागमन करने वाले राहगीरों तथा ग्रामीणों को शरबत पिलाया।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी।विकास खंड मसौली क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा रसौली में ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर बच्चों ने अपने मन से आवागमन करने वाले राहगीरों तथा ग्रामीणों को शरबत पिलाया।माना जाता है की गर्मी के मौसम मैं ज्येष्ठ माह में अधिक गर्मी पड़ती है और इस समय तापमान अपने चरम पर होता है।और पशु पक्षी मनुष्य सभी पानी के लिए प्यास से व्यकुल नजर आते हैं और इस माह में भूखे को भोजन ओर प्यासे को पानी पिलाना बड़े ही पुण्य का कार्य माना जाता है।यह सम्पूर्ण माह भगवान महावीर बजरंगबली का माना जाता है और इस माह के दौरान पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल बुढ़वा मंगल कहा जाता है। प्रत्येक बड़े मंगल के अवसर पर विभीन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है हज़ारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद का ग्रहण करते हैं।इसी दौरान कस्बा रसौली में शर्बत पिलाते हुऐ बच्चों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।और इस शर्बत पिलाओ कार्यक्रम में नैतिक गुप्ता, अर्पित गुप्ता,आयुश गुप्ता,वंश गुप्ता,प्रिंस गुप्ता,सोम गुप्ता,गोलू गुप्ता अमन गुप्ता आदि बच्चों ने बहुत ही मन लगाकर कस्बा रसौली बाजार में लोगों को शर्बत पिलाया।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

 

Don`t copy text!