भेलसर(अयोध्या)मत्स्य जीवी सहकारी समिति के सभापति ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर मत्स्य पलकों का बजट बढ़ाये जाने की मांग की है।
विखास खण्ड रूदौली अंतर्गत मत्स्य जीवी सहकारी समिति मिर्ज़ापुर के सभापति रजनीश कश्यप ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मांग की है कि सन 2014 में मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिया जा चुका है परन्तु मत्स्य पलकों को कृषि की भांति कोई सुविधा नहीं प्राप्त हो रही है।उन्होंने लिखा है कि 2 हे0 से बड़े मत्स्य पालक सरकार को 10,000/-रू0 प्रति हे0 प्रतिवर्ष लगान अदा करते है व् 2 हे0 से नीचे के मत्स्य पालक 5,000/-रू0 प्रति हे0 प्रतिवर्ष लगान सरकार को अदा करते है परन्तु सुविधा के नाम पर उत्तर प्रदेश के मत्स्य पलकों को सरकार की ओर से नाम मात्र ही सुविधा दी जा रही है।जबकि कृषको की भांति मत्स्य पालक भी मछली उत्पादन कर खाद्यान्न में सहयोग करते है।ऐसी दशा में उत्तर प्रदेश के मत्स्य पलकों के मत्स्य उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु बजट में बढ़ोत्तरी कर सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है।
Related Posts