सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद का रुदौली में रहा आंशिक असर

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद का रुदौली में आंशिक असर रहा।बन्दी को देखते हुए चौराहो पर पुलिस बल लगाया गया।
बुधवार की सुबह शहर की दुकाने आम दिनों की तरह खुलनी शुरू हुई।इस बीच भारत बंद के आवाहन के बाव्जूद मुस्लिम समुदाय की भी कुछ दुकाने खुली। दिन के 10 बजे से खुली मुस्लिमो की दुकाने पूरी तरह से बंद हो गई।दूसरे सम्प्रदाय की दुकाने खुली रही।भारत बंद के आवाहन पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर सुबह से ही पुलिस सक्रिय रही।हर चोराहे पर पुलिस बल तैनात रही।प्रभारी निरीक्षक रुदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव,प्रभारी निरीक्षक मवई चंद्रभान यादव,थाना  प्रभारी पटरंगा संतोष सिंह,एसएसआई शमशाद अली पुरे दिन प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे।हालांकि सब कुछ शांतिपूर्ण रहा फिर भी पुलिस प्रशसन पूरी तरह नगर सहित अन्य स्थानों पर मुस्तेद रहा।बंद का मिला जुला असर भेलसर में भी रहा।एडीएम संतोष सिंह,एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह,सीओ धर्मेंद्र यादव ने पुलिस बल के साथ शहर में प्रमुख मार्गो पर भ्रमण किया।एडीएम ने बताया की शहर में दुकाने आंशिक रूप से बंद रही।

Don`t copy text!