सैन्य बलों के प्रति युवाओं को जागरूक करना ही अग्निपथ: सुमंगल दीप व्यास एकेडमी ने अध्ययनरत युवाओं को किया प्रेरित

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। युवाओं को देश के सैन्य बलों के प्रति जागरूक करने और अग्निपथ योजना के बारे में सजग करने के उद्देश्य से नगर के सतोखर तालाब निकट स्थित व्यास एकेडमी द्वारा अग्निवीर सैन्य प्रेरक अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में अध्ययनरत युवा छात्र-छात्राओं को अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। युवा छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए संस्थान संचालक विकास मिश्रा ने कहा कि, ‘अग्निपथ योजना भारत सरकार की युवाओं को सैन्य बलों में भर्ती हेतु विशेष योजना है। जिसमें 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष (प्रथम वर्ष में 23 वर्ष तक) के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिल रहा है। शारीरिक दक्षता, मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को 6 माह की ट्रेनिंग के साथ साढ़े 3 वर्ष (कुल 4 वर्ष) भारतीय सेना में रहते हुए देश सेवा करने का मौका मिल रहा है।’ वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि, ‘जो युवा 4 वर्ष सेना में बिताकर समाज में वापस आयेंगे, वे अनुशासित एवं संगठित होकर समाज को एक नई दिशा देने में सार्थक योगदान देने में सक्षम होंगे। वरिष्ठ पत्रकार सुमंगल दीप त्रिवेदी ने कहा कि, ‘भारतीय सेना एकता, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से युवाओं को ओत-प्रोत करती है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी धर्मेन्द्र शुक्ला, ओज कवि विनय शुक्ला, व्यास एकेडमी के सह संचालक और गणितज्ञ शिवम सोनी, वरिष्ठ पत्रकार मनीष सिंह, अजय गौतम, पवन यादव, अनुपम यादव, दीपक, आलोक शुक्ला, राजित राम सहित सैकड़ों युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!