शारजाह तट पर ऑयल टैंकर में भीषण आग, क्षेत्र में रहस्यमयी घटनाओं का सिलसिला जारी

फ़ार्स खाड़ी में संयुक्त अरब इमारात के तट के निकट एक ऑयल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर है।
बुधवार को यूएई के शारजाह के तट से क़रीब 40 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र में एक ऑयल टैंकर से आग के शोले और धुएं के बादल उठते हुए देखे गए।
हालांकि प्राथमिक जांच के बाद, ऐसे संकेत मिले हैं कि टैंकर में यह आग मरम्मत के काम के दौरान लगी है।
पिछले साल गर्मियों में संयुक्त अरब इमारात और ओमान सागर में ऑयल टैंकरों में विस्फ़ोट की दो घटनाएं हो चुकी हैं।
मई 2019 में यूएई की फ़ुज़ैरा बंदरगाह पर सऊदी अरब और इमारात के ऑयल टैंकरों को निशाना बनाया गया था।
अमरीका और सऊदी अरब ने इन हमलों का आरोप ईरान पर लगाया था, हालांकि ईरान ने इन आरोपों को पूर्ण रूप से निराधार बताते हुए इन्हें ख़ारिज कर दिया था।
मई 2018 में अमरीका के ईरान परमाणु समझौते से निकलने के बाद, दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि हुई है, जिसके बाद, तेल ट्रांस्पोर्ट के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस क्षेत्र में लगातार रहस्यमयी घटनाएं घटी हैं।
3 जनवरी को बग़दाद में अमरीकी हमले में आईआरजीसी के कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराक़ के कमांडर अबू अल-मोहंदिस की मौत के बाद ईरान और अमरीका युद्ध की कगार पर पहुंच गए थे।
ईरान ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 8 जनवरी को इराक़ में अमरीका के 2 सैन्य अड्डों पर मिसाइल हमले किए थे और यह एलान किया था कि उसका बदला अभी पूरा नहीं हुआ है।

Don`t copy text!