महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर मे 302 फार्मेसिस्ट के किए स्थानांतरण।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ जनपद से 21 फार्मेसिस्ट के हुए स्थानांतरण,तैनाती किसी की नही

बदायूं। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्धारा बदायूं जनपद में 3 वर्ष से भी अधिक समय से तैनात 21 फार्मेसिस्ट के स्थानांतरण बदायूं जनपद से बाहर किए गए हैं। जबकि बदायूं जनपद के लिए किसी भी फार्मेसिस्ट का स्थानांतरण नहीं हुआ है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्धारा ऑनलाइन स्थानांतरण के मांगे गए आवेदन पत्रों के अनुरूप बदायूं जनपद में तैनात फार्मेसिस्ट राजेंद्र सिंह को जनपद जालौन अरविंद कुमार को फिरोजाबाद संतोष कुमार को एटा विवेक नारायण को झांसी शैलेंद्र कुमार शर्मा सुबोध कुमार,प्रशांत कुमार शर्मा को कन्नौज कमल सिंह पाल को फिरोजाबाद अशोक कुमार को फर्रुखाबाद उमेश चंद्र को उन्नाव सत्य प्रकाश शर्मा को शाहजहांपुर सैयद खालिद जावेद जैदी को अमरोहा उमेश बाबू को जनपद एटा पीयूष खन्ना को अमरोहा अमित सिंह को उन्नाव जनपद गौरव देव को झांसी जनपद इंद्र बहादुर,दिनेश कुमार सिंह को इटावा जनपद संदीप सिंह नेगी को सहारनपुर प्रमोद कुमार को बरेली जनपद नरेंद्र सिंह को फर्रुखाबाद जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सर्वाधिक 3 फार्मेसिस्ट संतोष कुमार इंद्र बहादुर अरविंद कुमार को स्थानांतरित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्धारा प्रदेश भर में 302 फार्मेसिस्ट के किए गए स्थान तरण में 21 फार्मेसिस्ट बदायूं जनपद से स्थानांतरित किए गए हैं जबकि बदायूं जनपद के लिए किसी भी फार्मेसिस्ट को नहीं भेजा है जिससे बदायूं जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!