मिशन हरियाली द्वारा दस हजार पौध रोपण का लिया संकल्प: विजय प्रताप ’प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान’

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स) । शानिवार को विकास खंड देवा के कुसुम्भा में प्राथमिक विद्यालय में लगातार पर्यावरण संरक्षण अभियान को गति देते हुए मिशन हरियाली के संयोजक विजय प्रताप सिंह पर्यावरण प्रेमी द्वारा विद्यालय में बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर के अंदर व बाहर जामुन का पेड़ लगाकर जोरदार की शुरुआत। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में जुलाई माह से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय परिसर में छायादार, फूलदार व परिसर के बाहर फलदार पौधे लगाए गए। तथा सभी बच्चों को संकल्पित किया गया कि इस वर्ष बरसात में प्रत्येक बच्चा पांच- पांच पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल की स्वयं जिम्मेदारी भी उठाएगा। पौधों की उपलब्धता मिशन हरियाली द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क करायी जाएगी! इस वर्ष मिशन हरियाली द्वारा 10,000 पौध रोपण का संकल्प लिया गया। सभी बच्चों को मिलकर पर्यावरण संरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आकर अधिक से अधिक पेड़ रोपित करने होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ शशि बाला, मंजू वर्मा, विजय प्रताप सिंह, व बच्चे आर्यन वर्मा सौम्या, शिवानी, मीनू, श्रेया वर्मा, राधा यादव, आदि शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!