समाजवाद के अलंबरदार थे स्व. रामसेवक यादव: गोप जयंती पर बोले पूर्व मंत्री

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स) । दलितों शोषितों किसानों और वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने वाले सब के हक हकूक के लिए सदा संघर्ष की राह पर डटे रहने वाले समाजवाद के अलंबरदार थे स्वर्गीय रामसेवक यादव और प्रदीप यादव की जयंती पर उक्त बात सपा जिला कार्यालय पर पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कही। श्री गोप ने आगे कहा कि बाराबंकी के लाल खाटी समाजवादी स्वर्गीय रामसेवक यादव का हमेशा सादा जीवन जीना पसंद करते थे उच्च विचार और सरल स्वभाव के धनी अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के कारण लोग उनसे बहुत प्रभावित होते थे स्वर्गीय रामसेवक यादव ने डॉ राम मनोहर लोहिया, अर्जुन सिंह भदोरिया, मधुलिमिए सरीखे समाजवादियों के साथ मिलकर संघर्ष से सत्ता का रास्ता निकाला करते थे। बैठक में जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, विधायक गौरव रावत, अरविंद यादव, राम मगन रावत, वीरेन्द्र प्रधान, प्रीतम सिंह वर्मा आदि सपाई मौजूद रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!