एंबुलेंस में गूंजी किलकारी ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित।

Abdulmueed

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित।

Abdul mueed
रामनगर क्षेत्र बाराबंकी निवासी बहलोल पुर से मनोज ने 102 कॉल सेंटर पर कॉल किया मौके पर सूचना मिलते ही गाड़ी नंबर यू पी 32 ईजी 0929 पर तैनात ईएमटी सहजाद व पायलेट अशोक कुमार तुरंत ही मरीज के गांव पहुंचे वहां पर मरीज को भलीभांति एंबुलेंस पर शिफ्ट किया रास्ते में आते समय मरीज नीलम को प्रसव पीड़ा बढ़ गई जिस पर तैनात ईएमटी सहजाद व पायलेट अशोक कुमार ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को रोड के किनारे खड़ा कर प्रसव पीड़िता नीलम वाइफ आफ मनोज का सुरक्षित प्रसव ईएमटी सहजाद व घर की महिलाओ के सहयोग से करवाया गया जिसे लाकर सीएचसी रामनगर लाकर भर्ती करवाया गया, डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया इस पर मरीज के परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार की एंबुलेंस सेवा का बहुत ही अभिवादन दिया ।
जिसकी सूचना जिला प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव को दी गई , और उन्होंने एंबुलेंस कर्मचारियों को उत्साह वर्धन किया।

Don`t copy text!