अधिवक्ता तथा लेखपालों के मध्य हुई तकरार के बाद दोनों पक्षों में चल रही है। तनातनी

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

अधिकारी दोनों पक्षों की नाराजगी नहीं करा पाए दूर। लेखपाल संघ की बैठक में नहीं हो सका कोई निर्णय अधिकारियों के कहने पर दोनों पक्षों से मंगलवार तक संयम रखने को दी सलाह।

सहसवान। तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं तथा लेखपालों में हुए बाक युद्ध व तकरार के बाद दोनों पक्षों में चल रही तनातनी के चलते लेखपाल संघ द्धारा साथियों की सभागार में बुलाई गई बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी के समक्ष बिल्ली के गले में कौन घंटी बांधे इस मुद्दे पर चली बहस के उपरांत बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका जिसकी तहसील परिसर में चर्चा होती रही। ज्ञात रहे बार एसोसिएशन सेंट्रल बार एसोसिएशन द्धारा संयुक्त रुप से तहसील के अधिकारियों पर धारा 38 धारा 34 सहित कई आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कार्यालय का बहिष्कार किया जा रहा है। बहिष्कार के सातवें दिन लेखपाल संघ ने भी अधिवक्ताओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा लेखपालों का अधिवक्ताओं द्धारा किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने की मांग की वही लेखपाल संघ ने बार कार्यालय पर जाकर जमकर हंगामा काटा तथा अधिवक्ताओं के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भी जवाब में कचहरी परिसर से तहसील कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा तथा भ्रष्ट एवं नाकारा अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।

आरोप है। अधिवक्ताओं ने बार कैंपस में 2 लेखपालों ने 1000 रूपये प्रतिमाह पर दो कमरे किराए पर ले रखे हैं। जिस पर अधिवक्ताओं ने कमरों पर पहुंचकर लेखपालों से कार्यालय खाली करने को कहा जिस पर एक लेखपाल के सहयोगी ने अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार ही नहीं किया बल्कि पुलिस को बुलाने की धमकी दी। जिससे अधिवक्ता आकर्षित हो गए और उन्होंने एक लेखपाल तथा उसके सहयोगी के साथ मारपीट की दोनों पक्षों में जमकर हुई तनातनी आंदोलन की रूपरेखा के मध्य नजर अधिवक्ताओं ने उक्त मामले की जानकारी जिला जज जिला बार एसोसिएशन तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी। जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उपजिलाधिकारी वप्रभारी निरीक्षक को तलब किया जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला तो मौके पर पहुंच गए परंतु उपजिलाधिकारी नहीं। पहुंचे जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नाराजगी प्रकट की।तथा अधिवक्ताओं से शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक शांति एवं धैर्य धारण करने को कहा जिस पर अधिवक्ता गण शांत हो गए वही उप जिलाधिकारी द्धारा लेखपालों को समझाएं बुझा जाने के उपरांत लेखपाल भी अपने अपने घरों को चले गएl

बताया जाता है। कि अपरांह 12:35 बजे के लगभग लेखपाल संघ के एक पदाधिकारी द्धारा व्हाट्सएप पर सभी लेखपालों को मैसेज भेजा कि वह तत्काल तहसील कार्यालय पहुंचे अचानक लेखपाल संघ का मैसेज पहुंचते ही लेखपाल भी हतप्रभ रह गए अधिकांश लेखपाल क्षेत्रों में थे परंतु अधिकांश लेखपाल तहसील परिसर में पहुंच गए। जहां अधिवक्ताओं के विरुद्ध आंदोलन करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। आनन-फानन में अधिवक्ताओं पर आरोप लगाते हुए ज्ञापन तैयार किया गया और ज्ञापन की प्रति तत्काल लेखपाल संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव मंत्री सतपाल सिंह द्धारा साथियों के साथ उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह को देकर अधिवक्ताओं द्धारा किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने की मांग की।  तत्पश्चात लेखपाल संघ ने नारेबाजी की और बार एसोसिएशन के सामने प्रदर्शन किया विरोध में अधिवक्ताओं ने भी तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा एक लेखपाल उसके सहयोगी के साथ आरोप है मारपीट की लेखपाल संघ ने घटना के विरोध में थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की।जवाब में अधिवक्ता संघ ने भी प्रार्थना पत्र रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए तैयार किया। अब मामले की जानकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी परंतु रिपोर्ट दर्ज कराए जाने से पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को तलब किया लेखपाल बार कैंपस में क्यों पहुंचे क्यों हंगामा किया परंतु उपजिलाधिकारी द्धारा न पहुंचने पर कोई निर्णय नहीं हो सका। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं से शांति एवं धैर्य धारण रखने को कहा जिस पर अधिवक्ता मान गए और वह अपने घरों पर चले गएl

इधर कचहरी कैंपस में उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह तहसीलदार शिवकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला पहुंचे तथा बार एसोसिएशन के सचिव सरफराज उर्फ नवेद सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी एल्डर कमेटी संरक्षक अफरोज के साथ अधिकारियों की वार्ता हुई परंतु कोई निर्णय नहीं हो सका। दोनों पक्षों से शांति एवं धैर्य धारण रखने के लिए कहा गया तथा दोनों पक्षों से मामला मंगलवार तक के लिए स्थगित करने को कहा तथा कहा कि मंगलवार तक अधिवक्ता संघ तथा लेखपाल संघ एक दूसरे के विरुद्ध कोई भी टीका टिप्पणी नहीं करेंगे नहीं आंदोलन करेंगेl इधर लेखपाल संघ न्यायिक मजिस्ट्रेट लेखपाल संघ द्धारा 10 बजे लेखपालों की तहसील सभागार में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ने की। जिसमें अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए चर्चा हुई।  परंतु बताया जाता है। कि अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए लेखपाल संघ ने उप जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वह स्वयं रिपोर्ट दर्ज कराएं परंतु उप जिलाधिकारी द्धारा इंकार किए जाने पर उन्होंने कहा कि जिस लेखपाल के साथ या सहयोगी के साथ मारपीट हुई है। वह तहरीर दे रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी। परंतु काफी देर तक बैठक में हंगामा होता रहा बिल्ली के गले में कौन घंटी बांधे इस मुद्दे पर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए लेखपालों में एक राय नहीं हो सकी जिसकी तहसील परिसर में चर्चा होती रहीl

सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी बार एसोसिएशन महासचिव सरफराज उर्फ नवेद ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की मांगें पूर्ण नहीं हो जाती तहसील परिसर के अधिकारी कर्मचारियों जिन्होंने अधिवक्ताओं को अपमानित करने का प्रयास किया है। उनके स्थानांतरण नहीं हो जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार न्यायालय के कार्यों का बहिष्कार रहेगा वही वही अधिवक्ताओं को प्र लेखक संघ के अध्यक्ष महेंद्र शाक्य लेखक संघ की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है। तथा कहा कि अधिवक्ताओं की हक की लड़ाई में लेखक संघ उनके साथ है। कोई भी पर लेखक बैनामा या दस्तावेज नहीं लिखेगा जिसके कारण उपनिबंधक कार्यालय में कोई भी बैनामा नहीं हो सकाl लेखपाल संघ की बैठक में कोई निर्णय न होने के मामले पर लेखपाल संघ अध्यक्ष व मंत्री से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल से संपर्क नहीं हो सका। मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!