रामिणों ने मंदिर के पेडों को चोरी करके बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शुक्रुल्लाहपुर निवासी रक्षपाल पुत्र जग्गू सिंह ने मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल में ग्राम के ही प्रधान व गांव के ही एक अन्य के साथ मंदिर पर खड़े यूकेलिप्टस के 70 पेड चोरी से काटकर बेच देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित आइजीआरएस पोर्टल में ग्राम शुक्रुल्लाहपुर निवासी रक्षपाल पुत्र जग्गू सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम शुक्रुल्लाहपुर की गाटा संख्या 323 में मंदिर स्थित है। उसकी खाली पड़ी भूमि पर ग्राम के ही दो प्रधानों द्धारा श्रमदान करके 10 वर्ष पूर्व 70 यूकेलिप्टस के पेड़ यह सोचकर लगाए थे। कि जब यह पेड़ बड़े हो जाएंगे तो इसको बेचकर जो भी आए होगी उससे मंदिर के अवशेष कार्यों को कराया जाएगा। परंतु ग्राम की ही प्रधान सुनीता देवी पत्नी केदार सिंह व मुकेशा देवी पत्नी लालू यादव दोनों ग्राम प्रधानों ने मिलकर 2 माह पूर्व मंदिर ग्रामीणों द्धारा परिश्रम करके लगाए गए यूकेलिप्टस के 70 पेड़ों को जबरन काट लिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त ने कहा कि जवाब मंदिर का निर्माण कब प्रारंभ करें तब हमें बता देना हम उपरोक्त भुगतान दे देंगे। कई बार कहने के बावजूद उपरोक्त लोगों ने मंदिर की भूमि पर ग्रामीणों के सहयोग से परिश्रम करके लगाए गए 70 यूकेलिप्टस के पेड़ों को मुलजिमानो ने 80,000 में बेच दिया। जब ग्रामीणों ने उपरोक्त प्रधान से मंदिर के चोरी करके बेचे गए लिपटिस के पेड़ों का भुगतान मांगा तो उपरोक्त लोग लड़ाई झगड़े को तैयार हो गएl
प्रार्थी रक्षपाल सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल में की गई शिकायत में उपरोक्त मुलजामानो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही साथ मंदिर की भूमि पर लगे हुए पेड़ों को बेचे हुए 80,000 रूपये दिलवाए जाने की मांग की है। जिससे मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!