एसडीएम ने मौखिक आदेंश लिया वापस पूर्व की तरह रजिस्ट्री होगें बैनामे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसबान। अधिवक्ताओं का अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार आज ग्यारह वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है बहिष्कार जारी रहेगा। एसडीएम ने अपना आदेंश वापस ले लिया है अब पूर्व की तरह ही होंगे बैनामा रजिस्टी । विदित रहे कि एसडीएम महिपाल सिंह ने 7 जुलाई को सब रजिस्टार को मौखिक आदेश दिया था कि बैनामा रजिस्ट्री के समय तहसीलदार से प्रमाणित खसरे के प्रति दाखिल करनी होगी। बिना उसके बैनामा की रजिस्ट्री नहीं होगी। जिसके विरोध में दस्तावेज लेखक संघ और अधिवक्ताओं ने बैनामा लिखने का बहिष्कार किया था।जिस कारण से 8 जुलाई को कोई बैनामा रजिस्ट्री नहीं हुआ। 8 जुलाई को शाम के समय उपनिबंधक वेद प्रकाश कटारिया ने कार्यालय के बाहर एक नोटिस चस्पा कर अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखक संघ को अवगत कराया की एसडीएम ने 7 जुलाई को दिया गया।अपना आदेश वापस ले लिया है और पूर्व की भांति ही बैनामा रजिस्ट्री होगें। इस संबंध में सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी और वार एसोसिएशन के महासचिव सरफराज अली उर्फ नवेद तथा दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह शाक्य ने संयुक्त रूप से कहा कि 11 जुलाई को सब रजिस्ट्रार कार्यालय की पूर्ण रूप से हड़ताल रहेगी ।इस दौरान कोई बैनामा, रजिस्ट्री नहीं कराया जायेगा। 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे के बाद होने वाली बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!