खुले कमरे में नहीं देख पाएंगे ये वेब सीरीज, एक्ट्रेस ने दिये हैं ऐसे-ऐसे सीन्स कि छूट जाए पसीना
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
ओटीटी की दुनिया में पिछले काफी समय से बोल्ड वेब सीरीज का चलन बढ रहा है, जब से लोग मनोरंजन के चक्कर में ओटीटी की दुनिया में आये हैं, उन्हें बोल्ड कंटेंट भी खूब मिल रहा है, बात जब बोल्ड वेब सीरीज की हो, तो कविता भाभी का नाम जरुर लिया जाएगा, इतना ही नहीं इसे ओटीटी की दुनिया की सबसे बोल्ड वेब सीरीज माना जाता है।कविता भाभी वेब सीरीज में कविता राधेश्याम ने कविता भाभी का किरदार किया है, जिसके कारण वो बहुत जल्द ही सुर्खियों में आ गई थी, क्योंकि वेब सीरीज में उन्होने भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिये थे, इसी वजह से ये वेब सीरीज ओटीटी की सबसे बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई। कविता राधेश्याम असल जिंदगी में भी बेहद बोल्ड है, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है, इसके अलावा कविता राधेश्याम का अंदाज भी काफी बेबाक है, वो अपनी बात रखने में जरा भी लिहाज नहीं करती, इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसी शादीशुदा औरत की कहानी है, जो अपने पति के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों और कुछ अनजान शख्स के साथ भी संबंध बनाने से परहेज नहीं करती है, इस वेब सीरीज में उनके रोल को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।