जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में,समीक्षा बैठक
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी:जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक डीआरडीए गांधी सभागार में आहूत गयी, जिसमें पोषण समिति के सभी कन्वेन्स विभाग बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग तथा अन्य कन्वर्जेंस विभागों के जिला स्तरीय तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आहूत किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही अन्य योजना जैसे आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, सैम व मैम बच्चों का चिन्हांकन, अल्पवजन बच्चे, सम्भव अभियान, पोषण टैकर, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अंतर्गत निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनाबाड़ी केन्द्र के माध्यम से कुपोषण मुक्त करना है। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु गोद लेने वाले जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण करते हुए समय-समय पर अवगत कराते रहे। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की स्थिति पर प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में प्रगति लायी जाये, अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500