आयुष्मान कार्ड निःशुल्क कराएं जाएगें उपलब्धः डीएम

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय सहित सम्बधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में आयुष्मान कार्ड बनाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के अन्तर्गत बडे़-बड़े गांवों को टारगेट किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनने का कार्य तेज गति से कराया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि अन्त्योदय आयुष्मान कार्ड बनने के लिए कम्प्यूटर ओपरेटरों की संख्या बढ़ाई जाए। इस विशेष अभियान में रूचि न लेने वाले जनसुविधा केन्द्रों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पूर्ति विभाग राशन डीलरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 20 जुलाई तक विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है।  अन्त्योदय परिवारों को आशाओं/संगिनी एवं एएनएम के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं जनसुविधा केन्द्र संचालकों के माध्यम से आयोजित आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाकर अधिकतम पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाएगें। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। प्रत्येक लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा कैम्प की निर्धारित तिथि से पूर्व सम्बन्धित आशा द्धारा गांव/वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैम्प स्थल की जानकारी दी जाए। लोगों को यह भी बताया जाएगा कि लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड अवश्य साथ लेकर जायें। बिना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड नही बन पाएगा। आयुष्मान कार्ड वंचित लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित गांव/वार्ड की आशा को उपलब्ध करा दी गयी है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!