आईटीआई में प्रवेश हेतु 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। आईटीआई प्राचार्य राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से संचालित जनपद की राजकीय/निजी औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 7 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आईटीआई परिषद की वेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट एससीवीटीयूपी डॉट आईएन पर छात्र-छात्राऐं आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विस्तृत विवरण वेवसाइट पर ई-फार्म पर उपलब्ध है। सामान्य, पिछडा वर्ग के लिए 250 रूपये और अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए 150 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984