आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एडीजी ने डीएम, एसएसपी के साथ कछला गंगा घाट का किया निरीक्षण
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूं। 12 जुलाई आगामी कावड़ यात्रा को लेकर मंडल के उच्च अधिकारियों से लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है i
मंगलवार को बदायूं क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार, जिला अधिकारी बदायूं दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह, एडीएम प्रशासन रितु पुनिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान, उझानी पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारीगण द्वारा आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला गंगा घाट कछला पार्किंग एवं रूट का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984