जिलाधिकारी बदायूं को तय समयनुसार विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन(स्वराज) के जिलाध्यक्ष इंतजार अली ग्राम बसोलिया के नेतृत्व में ज्ञापन देना था।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोलिया के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिला अध्यक्ष इंतजार अली के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी बदायूं को आज विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देना था जिसमें उनकी मांगे प्रमुखता से टूटी हुई सड़कें, टूटे खड़ंजे, गंदगी के जगह जगह अंबार लगे होना, विद्युत सप्लाई नहीं मिलने की समस्या, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचने की मांग पूरी कराने के लिए आज जिलाधिकारी बदायूं को ज्ञापन देना था लेकिन तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष इंतजार अली के घर पहुंच कर ज्ञापन स्वयं लेकर जिलाधिकारी को भेजने का विश्वास दिलाया और कहा की आज ही जिलाधिकारी महोदया के पास डाक द्वारा भिजवा दिया जाएगा तब कहीं जाकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता संतुष्ट हुए और उन्होंने ज्ञापन तहसीलदार एवं प्रभारी निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार को दिया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984